द फॉलोअप नेशनल डेस्क
राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष के ऑफर पर जीजा रॉबर्ट वाड्रा ने प्रतिक्रिया दी है। साथ ही वाड्रा ने PM के इमरजेंसी पर दिए बयान पर भी अपनी राय दी है। बता दें कि कांग्रेस कार्यसमिति द्वारा राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद स्वीकार करने का प्रस्ताव दिया गया है। इस पर कारोबारी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "मैं राहुल गांधी को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं, लगभग अपने भाई की तरह। मैं जानता हूं कि वह जो भी करते हैं, उसमें अपना दिल, दिमाग और आत्मा लगाते हैं। और मुझे लगता है कि वह विपक्ष के नेता होने की जिम्मेदारी समझते हैं। विपक्ष के नेता के रूप में, वह बीजेपी को उनकी हर योजना पर चुनौती देंगे।"
पीएम पर साधा निशाना
आपातकाल पर प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ".यह संसद का पहला दिन है, इसकी शुरुआत सकारात्मक तरीके से होनी चाहिए। आपातकाल जैसी नकारात्मक बात को सामने लाना या गांधी परिवार, इंदिरा जी और नेहरू जी के प्रति पूर्वाग्रह होना सही नहीं लगता। मुझे नहीं लगता कि प्रधानमंत्री इन सब से फिलहाल निकल पायेंगे। मुझे लगता है कि उन्हें इस एक काले दिन के बजाय अच्छे समय पर विचार करना चाहिये। मेरे विचार से यह स्थिति दुखद है कि प्रधानमंत्री के पास भारत के लिए एक नकारात्मक दृष्टिकोण वाली सोच है। हमें देश के लिए सकारात्मक चीजों, प्रगतिशील चीजों के बारे में बात करनी चाहिए।"
क्या कहा है पीएम मोदी ने
बता दें कि आज लोसभा सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद के तौर पर अपने पद और गरिमा को बनाए रखने की शपथ ली। इस मौके पर पीएम मोदी ने आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की नई पीढ़ी इस बात को कभी नहीं भूलेगी कि 50 साल पहले 25 जून को देश के संविधान की धज्जियां उड़ाई गई थीं। देश को जेलखाना बना दिया गया, लोकतंत्र को पूरी तरह से कुचल दिया गया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने संविधान की रक्षा करते हुए, भारत के लोकतंत्र और लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा करते हुए देशवासी इस बात का संकल्प लेंगे कि जो 50 साल पहले किया गया, फिर कोई ऐसा काम करने की हिमाकत नहीं करेगा।